Wednesday , August 6 2025 6:03 PM
Home / Spirituality / शनिवार को सूर्य आ रहे हैं शन‌ि के घर, खतरनाक स्थिति से बचने के लिए करें उपाय

शनिवार को सूर्य आ रहे हैं शन‌ि के घर, खतरनाक स्थिति से बचने के लिए करें उपाय

2
14 जनवरी शनिवार को मकर संक्रांत‌ि का पर्व है। इस बार की संक्रांत‌ि अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि सूर्य देव का शनिवार के दिन अपने पुत्र शन‌ि के घर में आना होगा। सूर्य के बेहतर प्रभाव के लिए मकर संक्रांति पर्व पर सूर्य आराधना और शनि उपासना का अत्यधिक महत्व बताया गया है। इस विशेष पर्व पर विशिष्ट पूजन और उपाय करने से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। खतरनाक स्थिति से बचने के लिए राशि अनुसार करें उपाय

मेष: भगवान सूर्य नारायण और सूर्य यन्त्र का पूजन करें।

वृषभ: धैर्य से काम लें। उग्र न हों। राजनीति, पीआर, समाज सेवा एवं मास मीडिया से जुड़े जातक फूंक-फूंक कर कदम रखें।

मिथुन : अपने चारों ओर पैनी दृष्टि रखें। जीवन में आने वाली मुसीबतों से निजात पाने के लिए शिव यंत्र की पूजा करें।

कर्क : किसी रोग की चपेट में आने पर मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ आगे बढ़ें। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले ज्योतिषीय सलाह के साथ आगे बढ़ें।

सिंह : स्फटिक शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पण करें।

कन्या : किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास न करें।

तुला : स्वभाव में विनम्रता लाएं।

वृश्चिक : शनि से संबंधित चीजों का दान करें। शनि साढ़सती यंत्र की पूजा करने से लाभ होगा।

धनु : शनि देव को खुश करने के लिए साढ़सती यंत्र की पूजा करें।

मकर : आलस्य का त्याग करें।

कुंभ : हनुमान चालीसा अथवा हनुमान यंत्र का पूजन करें।

मीन : गाय को चारा खिलाएं।

सूर्य नारायण और शन‌िदेव का आशीर्वाद एकसाथ प्राप्त करने के लिए सभी 12 राशियों के व्यक्ति ये उपाय कर सकते हैं-
* उड़द दाल की ख‌िचड़ी दान करें और स्वयं भी खाएं।

* सरसो के तेल में मीठी पूड़‌ियां तलकर काले कुत्ते को ख‌िलाएं।

* काले त‌िल का दान करें।

* त‌िल से बनी चीजें दान करें और सभी पारिवारिक सदस्य मिलकर खाएं।

* काले रंग के कपड़ों का दान करें।

* जरूरतमंद को काले कंबल का दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *