
वॉशिंगटन पोस्ट के लिए काम करने वाले सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी के बेटों ने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया। खगोशी के बेटों द्वारा शुक्रवार को माफी की घोषणा के बाद सऊदी के पांच सरकारी एजेंटों की मौत की सजा पर रोक लग गई है। सलाह खशोगी ने ट्वीट किया, ‘हम शहीद जमाल खशोगी के बेटे अपने पिता के हत्यारों को माफ करते हैं, जिसका फल हमें अल्लाह से मिलेगा।’
सलाह खशोगी सऊदी अरब में रहते हैं और पिता की हत्या के मामले में उन्हें शाही अदालत से वित्तीय मुआवजा भी मिल चुका है। ‘अरब न्यूज’ ने खशोगी के बेटों की घोषणा पर स्पष्टता देते हुए कहा कि बेटों के माफ कर देने से हत्यारे मौत की सजा से बच सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब यह नहीं है कि उनकों कोई भी सजा नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि इस्तांबुल स्थित सऊदी के वाणिज्य दूतावास में जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई थी।
हत्या की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई थी और मामले में वली अहद शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे। खशोगी का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। मामले में दोषी पाए गए 11 लोगों में से पांच को मौत की सजा सुनाई गई, तीन को कुल 24 वर्ष जेल की सजा हुई और अन्य बरी हो गए। इस संबंध में आरोपी दो जानी-मानी हस्तियों को दोषमुक्त करार दिया गया था। उन्हें सलमान का करीबी बताया जाता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website