
महासागर एक इसी जगह है जहां दुनिया का सबसे अधिक प्लास्टिक अवशेष पाया जाता है लेकिन यहां से कूड़ा आखिर कहा जाता है? यह एक रहस्य बना रहा है। ‘वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया’ विश्वविद्यालय (UWA) के शोधकर्ताओं ने हिन्द महासागर में प्लास्टिक अवशेष को मापने और उसे ट्रैक करने (की वह कहां जाता हैं) के लिए एक संक्षिप्त अध्ययन किया ।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website