Thursday , January 9 2025 6:26 PM
Home / Business & Tech / सवा सौ साल पुरानी अमेरिकी रिटेल कंपनी सियर्स दिवालिया

सवा सौ साल पुरानी अमेरिकी रिटेल कंपनी सियर्स दिवालिया

वाशिंगटन। अमेरिका में कई पीढ़ियों को रिटेल शॉपिंग का अनुभव देने वाली प्रमुख कंपनी सियर्स ने दिवालिया प्रक्रिया में जाने का फैसला किया है।

1886 में शुरू हुई यह कंपनी ऑनलाइन रिटेल कंपनियों के दौर में अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने अपने करीब 150 डिपार्टमेंटल स्टोर बंद करने की घोषणा की है।

शुरुआत में मेल ऑर्डर कैटलॉग कंपनी के रूप में काम करने वाली सियर्स का साम्राज्य 20वीं सदी के मध्य में पूरे उत्तरी अमेरिका में फैल गया था।

लेकिन अमेजन और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के आने के बाद पिछले कई वर्षों से उसकी बिक्री प्रभावित हो रही है। उसने तमाम स्टोर पहले ही बंद कर दिए हैं।

लापता पत्रकार खशोगी मामले में सऊदी किंग ने खुद संभाला मोर्चा, ट्रंप से कहा- नहीं है कोई जानकारी
यह भी पढ़ें

सियर्स होल्डिंग्स कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा कि कंपनी और उसकी कुछ सब्सिडियरी कंपनियों ने बैंक्रप्सी कोड के चैप्टर 11 के तहत राहत के लिए स्वैच्छिक याचिका अमेरिकी बैंक्रप्सी कोर्ट में दायर की है। यह याचिका न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट में दायर की गई।