मुंबई: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को कल मैच के दौरान कई अल्ग-अल्ग अंदाज में देखा गया। शाहरुख केकेआर टीम के ओनर है जो कि कल गुजरात लायंस के खिलाफ मैच खेल रही थी। केकेआर टीम के जब विकेट गिरते तब इस समय शाहरुख का मूड ऑफ हो जाता, लेकिन जब शाकिब और यूसुफ पठान ने चौके-छक्के लगाने शुरू किए वे फिर हैप्पी मूड में आ गए।
आप को बता दें कि IPL-9 के इस 38th मैच में गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हराया। इस मैच के दौरान प्रवीण मैन ऑफ द मैच बने। आप तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते हो कि मैच खत्म होते ही शाहरुख खान का अंदाज कैसे बदल गया।