Tuesday , July 1 2025 2:42 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जूतों की कीमत देख ऋषि कपूर ने लिखा, ‘जूता सोने का हो या चांदी का पहना तो पैरों में जाता है’

जूतों की कीमत देख ऋषि कपूर ने लिखा, ‘जूता सोने का हो या चांदी का पहना तो पैरों में जाता है’


बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अकसर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार जिसक कारण वह चर्चा में हैं वजह हैं उनके द्वारा शेयर की गई कुछ तस्वीरें। दरअसल न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर एक जूतों के शोरूम में गए। इस दौरान उन्हें वहां जूतों की 12000 से ज्यादा क्लैकशन देखनें को मिलें। जिसे देकखर वह काफी हैरान हो गए। जब ऋषि को इन जूतों की कीमत के बारें में पता लगा तो वह भौचक्के रह गए।
बता दें इन जूतों की कीमत इतनी थी कि आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल इन जूतों की कीमत 5000 डालर से लेकर 40 हजार डालर तक है यानी भारतीय रुपए के हिसाब से 4 लाख से लेकर 28 लाख के तक थी।
ऋषि कपूर को इनकी कीमत जानकर झटका लगा और जनाब हमेशा की तरह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके बारें में पोस्ट शेयर कर दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, जूता सोने का हो या चांदी का पहना तो पैरों में ही जाता है। वहीं ऋषि कपूर ने इन जूतों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
बता दें ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपना कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। इलाज करवा रहे ऋषि कपूर जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘झूठा कहीं का’ 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।