नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अक्सर ही अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते है। इनके कई ट्वीट से सोशल मीडिया पर बवाल भी मच चुका है और कई ऐसे मजेदार ट्वीट भी हैं जिसे पढ़कर फैंस के चेहरे पर एक मुस्कान सी आ जाती है।
हाल ही में सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक में सहवाग क्रिस गेल और दूसरे में रोहित शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में भी एक खास बात है क्यों कि सहवाग और रोहित शर्मा ही दुनिया के ऐसे बल्लेबाज हैं जो वनडे में दो बार दोहरा शतक जमा चुके हैं।
इस पोस्ट के साथ उन्होंने ट्वीट कहते हुए लिखा, 4 टैस्ट तिहरे शतक और 4 वनडे दोहरे शतक लगाने वाले क्रिकेटर एक साथ। गौरतलब है कि टैस्ट मैच में दुनिया के मात्र चार बल्लेबाजों ने दोहरा ट्रिपल सेंचुरी लगाया है। इस लिस्ट में बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन इसके बाद वीरेंद्र सहवाग तीसरे स्थान पर क्रिस गेल और चौथे स्थान पर ब्रायन लारा हैं। बता दें यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है।