लॉस एंजलिस। गायक-अभिनेत्री सेलेना गोमेज को लगता है कि पिछला साल घटनाओं से भरा रहने के बाद उनके लिए महत्वपूर्ण है कि वह अपनी जिंदगी में तनाव कम करें।
अपनी नई फिल्म ‘होटल ट्रांसिल्वेनिया 3 : समर वैकेशन’ के प्रीमियर पर गोमेज ने ईटीऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, ‘‘आम तौर पर, मुझे लगता है कि सकारात्मक बने रहना काफी महत्वपूर्ण है। मैं उस उम्र में हूं जहां मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि मैं खुद को स्वस्थ रखूं और लोग मुझसे खुश रहे, जो कि मुझे पसंद है।’’
‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ के साथ पहले एक साक्षात्कार में डिजनी की पूर्व स्टार ने खुलासा किया कि पिछले साल अपनी किडनी प्रत्यारोपण के बाद उन्होंने स्पॉटलाइट से थोड़ बचने का प्रयास किया।