Thursday , December 25 2025 8:59 PM
Home / News / उषा को भारत वापस भेजो… जेडी वेंस ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा जो भड़क गए लोग, निशाने पर भारतीय मूल की पत्नी

उषा को भारत वापस भेजो… जेडी वेंस ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा जो भड़क गए लोग, निशाने पर भारतीय मूल की पत्नी


अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस एक बार फिर लोगों के निशाने पर हैं। प्रवासन के मुद्दे पर मुखर रहने वाले वेंस से उनकी पत्नी उषा और उनके भारतीय मूल के परिवार को वापस भारत भेजने की मांग होने लगी।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस माइग्रेशन को अमेरिकी ड्रीम की चोरी कहने पर निशाने पर आ गए हैं। वेंस पर दोहरा रवैया और जेनोफोबिक होने के आरोप लगाए जाने लगे और उनकी पत्नी को वापस भेजने की मांग होने लगी। जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। इसकी शुरुआत वेंस की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट से हुई, जिसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने दावा किया कि बड़े पैमाने पर प्रवासन से अमेरिकी वर्कर्स के मौके छीन लिए जाते हैं। वेंस लगातार प्रवासियों को अमेरिका के लोगों के काम के मौकों के लिए खतरा बताते रहे हैं।
पत्नी को भारत वापस भेजने की मांग – एक यूजर ने वेंस के मैसेज पर पलटवार करते हुए कहा, ‘इसका मतलब है कि आपको उषा, उनके भारतीय परिवार और अपने बाइरेशियल बच्चों को वापस भारत भेजना होगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, टशायद रिपब्लिकन नॉमिनेशन का एक रास्ता ऐसा भी है जिसमें आपको अपनी पत्नी, उनके परिवार और बच्चों को परेशान नहीं करना पड़ताट