Thursday , January 29 2026 10:50 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सीक्वल क्वीन बन गई है कृति खरबंदा

सीक्वल क्वीन बन गई है कृति खरबंदा


बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा को लगता है कि वह सीक्वल क्वीन बन गई है। कृति की हाल ही में यमला पगला दीवाना फिर से रिलीज हुई जो यमला पगला दीवाना का तीसरा पार्टथी। वह इन दिनों हाउसफुल के चौथे पार्ट में काम कर रही है। उनका कहना है कि वह सीक्वल क्वीन बन गईं हैं।

कृति ने कहा, मैं‘राज : रीबूट‘,‘गेस्ट इन लंदन‘,‘यमला पगला दीवाना फिर से’ और ‘हाउसफुल 4’ का हिस्सा बनकर सीक्वल क्वीन बन गई हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं स्टीरियोटाइप हो गई हूं। ये सभी अलग-अलग तरह की फिल्में हैं। यहां तक कि अगर मुझे उसी प्रकार का किरदार मिलता है तो मुझे लगता है कि यह एक चुनौती हैं क्योंकि अगर आपको कोई किरदार दिया जाए और उसे 10 अलग-अलग तरीकों से निभाने को कहा जाए तो कलाकार होने के नाते मेरे लिए यह बहुत है।