
बॉलिवुड की सीनियर ऐक्ट्रेस शबाना आजमी जनवरी में कार दुर्घटना में घायल हो गई थीं। उनके सिर और चेहरे पर चोटें आई थीं। लेकिन अब शबाना इससे पूरी तरह उबर चुकी हैं और दोबारा काम पर लौट आई हैं। इस समय पर एक इंटरनैशनल फिल्म की शूटिंग विदेश में कर रही हैं।
बॉलिवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी का पिछले दिनों कार ऐक्सिडेंट हो गया था जिसमें वह काफी घायल हो गई थीं। हालांकि अब खबर आ रही है कि शबाना इस ऐक्सिडेंट की चोटों से पूरी तरह उबर गई हैं और इस समय बुडापेस्ट में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। शबाना इस समय स्टीवन स्पीलबर्ग के प्रॉडक्शन की फिल्म ‘हैलो’ में काम कर रही हैं।
जनवरी में शबाना आजमी की कार ऐक्सिडेंट हो गया था। हालांकि फरवरी में शबाना ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैन्स को बताया था कि अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए शबाना ने बताया कि अब वह पूरी तरह ठीक हैं और बुडापेस्ट में शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह शूटिंग पर लौटकर काफी खुश हैं।
ट्रक से टकराई कार
ऐक्ट्रेस शबाना आजमी का शनिवार की शाम को पुणे से मुंबई जाते समय कार ऐक्सिडेंट हो गया। ट्रक से कार टकराने से शबाना आजमी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी कार का डाइवर भी घायल हो गया। इस कार में उनके पति जावेद अख्तर भी थे। हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई है। कार की तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रक और कार में टक्कर कितनी तेज हुई होगी।
कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए
शबाना आजमी को घटना के बाद उन्हें तुरंत पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐक्ट्रेस की कार का एक्सिडेंट इतना भयंकर था कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। यहां तक कि ट्रक भी डैमेज हुआ है।
मुंबई से कभी 60 किलोमीटर दूर ऐक्सिडेंट
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारास्कर ने बताया कि दुर्घटना मुंबई से कभी 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।
एक अन्य शख्स को भी लगी है चोट
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि कार का ड्राइवर एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था जब ट्रक से जा टकराया। कार में बैठे एक अन्य शख्स को चोट लगी है।
शबाना आजमी के प्रवक्ता ने बताया कि उनका इलाज चल रहा है। वह ठीक हैं, चिंता करने की कोई बात नहीं है।
एक दिन पहले जावेद अख्तर का 75वां जन्मदिन मनाया
बता दें कि बॉलिवुड के मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने शुक्रवार को अपना 75वां जन्मदिन मनाया। बांद्रा में जावेद अख्तर के बर्थडे की शानदार पार्टी दी गई। इस पार्टी में बॉलिवुड की जानी-मानी हस्तियों ने ग्लैमरस अंदाज में शिरकत की।
जन्मदिन 3 दिनों तक सेलिब्रेट करने का बना था प्लान
अपने घर पर बॉलिवुड थीम पार्टी रखने के बाद बांद्रा में जावेद अख्तर के बर्थडे की शानदार पार्टी दी गई थी। बॉलिवुड के मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर के जन्मदिन को 3 दिनों तक सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया गया था।
बता दें कि जब शबाना का ऐक्सिडेंट हुआ था तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई थीं। हालांकि इस बारे में शबाना ने कहा कि उनके घायल होने की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं तो उनका परिवार काफी अपसेट हो गया था। शबाना के परिवार ने बहुत दिनों तक इन तस्वीरों को उनसे छिपाए भी रखा था।
शबाना आजमी से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
ऐक्ट्रेस शबाना आजमी बॉलिवुड इंडस्ट्री की सबसे टैलंटेड ऐक्ट्रेस मे से एक मानी जाती हैं। करीब 40 साल के लंबे करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के रोल्स और अपनी ऐक्टिंग स्किल्स से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। आर्ट फिल्म हो या कमर्शल, शबाना ने सभी में बेहतरीन अदाकारी की है। आज यानी 18 सितंबर को उनका 69वां जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपको ऐक्ट्रेस की लाइफ से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स बता रहे हैं…
फिल्म अंकुर के लिए नैशनल अवॉर्ड
शबाना आजमी ने अपनी पहली ही फिल्म ‘अंकुर’ के लिए नैशनल अवॉर्ड जीता। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से सराहना मिली। इसके अलावा यह पहली फिल्म थी जिसका डायरेक्शन श्याम बेनेगल ने किया था।
जया थीं शबाना की प्रेरणा
यह बात बहुत से लोगों को नहीं मालूम होगी कि शबाना को फिल्मों में करियर बनाने की प्रेरणा जया भादुड़ी (बच्चन) से मिली। एक इंटरव्यू के दौरान शबाना ने बताया था कि फिल्म टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) द्वारा बनाई गई फिल्म सुमन में जया के काम ने उन्हें पुण स्थित इंस्टिट्यूट और फिल्मों की ओर आकर्षित किया।
क्रश थे शशि कपूर
शबाना का क्रश शशि कपूर थे। शशि के पिता और ऐक्टर पृथ्वीराज कपूर उनके पड़ोसी थे। जब भी शशि अपने पिता से मिलने जाते थे, शबाना उनसे उनकी तस्वीर पर ऑटोग्राफ मांगती थीं। इसके बाद 1976 में दोनों ने साथ में फिल्म फकीरा में काम भी किया।
शेखर कपूर से रिश्ता
जब देव आनंद की फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’ बन रही थी, शबाना को शेखर कपूर से मिलने का मौका मिला। दोनों को एक-दूसरे से प्यार भी हो गया। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और फिर वे अलग हो गए।
जावेद अख्तर के तेज दिमाग की कायल
जावेद अख्तर के तेज दिमाग ने शबाना को उनकी तरफ आकर्षित किया। हालांकि, जावेद की उस वक्त हनी ईरानी से शादी हो चुकी थी। हनी को तलाक देने के बाद जावेद ने शबाना से 9 दिसंबर 1984 को शादी कर ली।
लगातार तीन साल नैशनल अवॉर्ड
शबाना को अर्थ, कंधार और पार जैसी फिल्मों के लिए 1983 से 1985 के बीच लगातार तीन साल नैशनल अवॉर्ड मिला। ऐक्ट्रेस को उनके करियर में अब तक यह पुरस्कार 5 बार मिला है।
शबाना को मिला पद्मश्री सम्मान
1988 में शबाना को भारत सरकार ने देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा
गौरतलब है कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए इस ऐक्सिडेंट में शबाना के सिर और चेहरे पर चोटें भी आई थीं। उस समय शबाना के साथ उनके पति जावेद अख्तर भी थे लेकिन वह दूसरी गाड़ी में थे। यह दुर्घटना 18 जनवरी को हुई थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website