Thursday , January 29 2026 8:16 PM
Home / Entertainment / Bollywood / शबाना आजमी ने शेयर की जावेद अख्तर और फरहान खान की फोटो, लग रहे हैं फोटो कॉपी

शबाना आजमी ने शेयर की जावेद अख्तर और फरहान खान की फोटो, लग रहे हैं फोटो कॉपी


शबाना आजमी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। उन्होंने पति जावेद के जवानी के दिनों की तस्वीर के साथ बेटे फरहान की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों एकदम हमशक्ल लग रहे हैं।
शबाना आजमी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और अपनी ऐक्टिविटीज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। बीते दिनों वह कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए चर्चा में थीं। अब उन्होंने जावेद अख्तर और फरहान अख्तर का एक कोलाज पोस्ट किया। इसमें दोनों की की शक्लें हूबहू मैच कर रही हैं।

शबाना ने शेयर की जावेद के यंग डेज की तस्वीरशबाना आजमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फरहान और जावेद की तस्वीरें शेयर की हैं। जावेद की तस्वीर पुरानी है। अपनी जवानी के दिनों में वह एकदम फरहान जैसे दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में सिर्फ दोनों के चेहरे दिख रहे हैं और इनमें वाकई बहुत सिमलैरिटीज हैं।