
मुंबईः बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान सिर्फ ‘दबंग’ ही नहीं, बल्कि मनमौजी भी हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर सलमान ऐसे ही कभी पैदल तो कभी साइकिल लेकर सड़कों पर निकल पड़ते हैं और जब से उन्होंने बीइंग ह्यूमन की ई-साइकिल लॉन्च की है, तब से तो वे साइकिल के कुछ ज्यादा ही दीवाने हो गए हैं।
इस साइकिल को लॉन्च करने के बाद वे तीसरी बार मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते देखे गए हैं। दिलचस्प ये है कि सलमान खान साइकिल चलाते हुए सुपरस्टार शाहरूख खान के घर मन्नत के बाहर से भी गुजरे। अपने फेवरिट सुपरस्टार को इस तरह सड़क पर साइकिल चलाते देख उनके फैंस रास्ते में ‘भाईजान-भाईजान’ चिल्लाते भी नजर आए।
साइकिल की सीट पर बैठे बिना ही मुंबई के बांद्रा इलाके में साइकिल चलाते सलमान को देख सड़कर पर चलते लोग हैरान रह गए. ऐसे में जिसे भी इस कूल अदांज में साइकिल चलाते सलमान नजर आए, वह उन्हें देखता ही रह गया। सलमान ने भी इस मौके पर अपने फैन्स को हाथ हिलाकर हैल्लो कहा।
सड़क पर हर किसी की मुस्कान का जवाब सलमान ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर दिया। साइकिल की सीट पर बैठे बिना ही मुंबई के बांद्रा इलाके में साइकिल चलाते सलमान को देख सड़कर पर चलते लोग दंग रह गए। व जब वह साइकल से ही शाहरुख़ के विशालतम घर ‘मन्नत’ के सामने से गुजरे तो उन्होंने जोर से ‘शाहरुख खान’ का नाम पुकारा। ऐसे में जिसे भी इस कूल वैसे भी शाहरुख़ व सलमान अब एक अच्छे दोस्त हो चले है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website