पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में ले रखा था। लेकिन भारत के बढ़ते दबाव के कारण पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान किया है। ये खबर सुनते ही पूरे देश में खुशी का माहौल है। हर कोई अपने अपने तरीके से अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। इस मौके पर भला बॉलीवुड सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं। शाहरुख खान समेत अनुपम खेर, रितेश देशमुख, इमरान हाशमी और करण जौहर जैसे स्टार्स ने भी ट्वीट किया।
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने अभिनंदन को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनंदन को लेकर एक मैसेज शेयर करते हुए लिखे कि घर वापसी से खास एहसास और कुछ नहीं हो सकता। घर जहां प्यार, उम्मीद और सपने होते हैं….. आपकी बहादुरी का हम हमेशा आभारी रहेंगे। बता दें कुछ ही देर में अभिनंदन पाकिस्तान से भारत लौट कर आ जाएगा।