Thursday , January 15 2026 9:16 PM
Home / News / शहबाज शरीफ का गिड़गिड़ाना आया काम, कंगाल पाकिस्‍तान की यात्रा पर आ रहे सऊदी प्रिंस, खोलेंगे खजाना?

शहबाज शरीफ का गिड़गिड़ाना आया काम, कंगाल पाकिस्‍तान की यात्रा पर आ रहे सऊदी प्रिंस, खोलेंगे खजाना?


सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जल्दी ही पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। बिन सलमान के इसी महीने यानी मई में पाकिस्तान का दौरा करने की संभावना है। सऊदी क्राउन प्रिंस की बीते पांच साल में पाकिस्तान की यह पहली यात्रा होगी। इससे पहले वह फरवरी 2019 में इमरान खान की सरकार के समय इस्लामाबाद आए थे। साल 2022 में भी उनका पाकिस्तान का दौरा प्रस्तावित हुआ था लेकिन ऐन मौके पर इसे रद्द कर दिया गया था। सऊदी क्राउन प्रिंस के इस दौरे से पाकिस्तान को काफी उम्मीदें हैं। खासतौर से सऊदी से बड़े निवेश की उम्मीद पाक सरकार कर रही है। इन्हीं कोशिशों के तहत पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने हाल ही में मोहम्मद बिन सलमान के साथ मुलाकात की थी।
सऊदी क्राउन प्रिंस के पाकिस्तान आने पर उनकी शहबाज शरीफ के साथ पांच सप्ताह के भीतर ये तीसरी बैठक होगी। हालांकि अभी सऊदी क्राउन प्रिंस की यात्रा की तारीख फाइनल नहीं हुई है। जल्दी ही सऊदी की ओर से पाकिस्तान को यात्रा की एक निश्चित तारीख बताए जाने की संभावना है। पाकिस्तान में इस साल फरवरी में हुए चुनाव के बाद शहबाज शरीफ पीएम बने हैं। शहबाज के सत्ता संभालने के बाद से सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में एक नई गर्माहट देखी जा रही है। अब निगाह इस बात पर है कि सऊदी क्राउन प्रिंस पाकिस्तान में निवेश पर क्या ऐलान करते हैं।
सऊदी की यात्रा पर पहुंचे थे शहबाज – पाकिस्तान में शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिन बाद ही मार्च में सऊदी अरब से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी विदेश मंत्री के नेतृत्व में इस्लामाबाद आया था। इसके बाद अप्रैल में पाकिस्तानी प्रधान मंत्री विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब पहुंचे। हाल ही में सऊदी अरब ने पाकिस्तान में निवेश के अवसर तलाशने के लिए अपना उच्च स्तरीय निवेश प्रतिनिधिमंडल भी पाकिस्तान भेजा। पेट्रोलियम और ऊर्जा मंत्री सहित एक पाकिस्तानी मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी इस सप्ताह के अंत में सऊदी अरब जाएगा।