
सऊदी अरब ने पाकिस्तान में 1 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है। सऊदी स्टेट टीवी ने कहा कि सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने सऊदी अरब को पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था का समर्थन करने का निर्देश दिया है। अल-अरबिया न्यूज के अनुसार, सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी को फोन कर इस फैसले की जानकारी दी है। इससे चंद दिनों पहले ही सऊदी अरब ने पाकिस्तान को पहले से दिए गए 3 अरब डॉलर के कर्ज को चुकाने की समयसीमा बढ़ा दी थी। सऊदी अरब के इस फैसले से कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को बड़ी राहत मिलने वाली है। इसके लिए प्रधानमंत्री बनने के बाद खुद शहबाज शरीफ सऊदी के दौरे पर पहुंचे थे। जब रियाद ने मदद में देरी की तो शहबाद ने तुरूप का इक्का फेकते हुए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को सऊदी अरब भेजा था।
सऊदी के किंग ने पाकिस्तान में निवेश का दिया आदेश : एसपीए के अनुसार, किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने पाकिस्तान में 1 बिलियन डॉलर का निवेश करने का आदेश दिया। इसी बात की जानकारी देने के लिए सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के अपने समकक्ष को फोन किया। इस दौरान विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों और उन्हें सुधारने के साधनों के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी चर्चा की। यूएई की तरह सऊदी अरब भी पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर के कच्चे तेल की सप्लाई करेगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website