
पॉपुलर टीवी स्टार शहीर शेख की पत्नी रुचिका कपूर और 16 महीने के बेटी एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गईं। जिस बिल्डिंग में रुचिका रह रही थीं, हाल ही उसमें आग लग गई। रुचिका बेटी के साथ अपने पैरेंट्स के घर पर रह रही थीं। जिस बिल्डिंग में उनका घर है, उसमें आग लग गई। इस आग में रुचिका और 16 महीने की बेटी के साथ-साथ उनके पापा भी फंस गए। चूंकि रुचिका के पिता वीलचेयर पर हैं और चल-फिर नहीं सकते, इस वजह से तीनों बिल्डिंग में फंस गए और बाहर नहीं निकल सके। तब एक्टर शहीर शेख ने उनकी मदद की।
इस मुश्किल वक्त में Ruchikaa Kapoor ने हिम्मत और होश से काम लिया। बिना घबराए उन्होंने Shaheer Sheikh को फोन किया और बताया कि बिल्डिंग में आग लग गई है। रुचिका ने पूरी घटना की आपबीती अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। साथ ही बताया कि पापा के वीलचेयर पर होने की वजह से वह बेटी अनाया के साथ 15 फ्लोर नहीं उतर सकती थीं। यह घटना 25 जनवरी की रात घटी।
25 जनवरी को रात 1.30 बजे की घटना – शेयर किए गए पोस्ट में रुचिका कपूर ने लिखा है, ‘रात को 1.30 बजे कॉल आया कि हमारी बिल्डिंग में आग लग गई है। जब हमने मेन दरवाजा खोला तो काले धुएं का गुबारा सामने था। कुछ नहीं दिख रहा था। हमारा वहां से निकल पाना असंभव था। हमारे पास इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं था। इंतजार भी कब तक? पता नहीं। मैं बुरी तरह डरी हुई थी। मैंने शहीर को फोन करके बताया कि क्या कुछ हुआ। लेकिन इस बात का ध्यान रखा कि पैनिक न करूं। मैं उन्हें भी घबराहट में नहीं डालना चाहती थी।’
कमरों में धुआं भर रहा था, डर गई थीं रुचिका – रुचिका कपूर ने आगे लिखा, ‘मेरे पापा वीलचेयर पर हैं और बीमार रहते हैं। मेरी बेटी 16 महीने की है। मुझे पता था कि वहां से निकलना नामुमकिन था, फिर भी मैं लोगों की आवाजें सुन रही थी कि जल्दी बाहर निकलो। 15वीं फ्लोर से उतरकर नीचे जाना मुश्किल था। हमने तौलिए गीले किए और उन्हें घर के दरवाजों के नीचे लगा दिया ताकि धुआं घर के अंदर न आ सके। लेकिन धुआं तेजी से कमरों में भर रहा था। तभी एक फायर फाइटर आया और उसने हमें बताया कि हम नैपकिन गीले करके नाक पर लगा लें ताकि बेहोश न हों। उसने हमें बताया कि वो लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। थोड़ी देर की बात है और तब तक उन्हें सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website