Tuesday , July 1 2025 2:26 PM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख ने अपनी टीम केकेआर को कभी ‘चक दे! इंडिया’ वाला भाषण नहीं दिया

शाहरुख ने अपनी टीम केकेआर को कभी ‘चक दे! इंडिया’ वाला भाषण नहीं दिया


बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने अपनी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम को कभी भी ‘चक दे! इंडिया’ का सबक नहीं दिया है।
केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान, फिल्म में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान की अपनी भूमिका का जिक्र कर रहे थे। इस फिल्म में टीम उनके मार्गदर्शन में विश्व कप जीतने के लिए जाती है।
हालांकि, आईपीएल टीम के मालिक के रूप में शाहरुख बहुत अलग भूमिका निभाते हैं।
जब उनकी टीम ने आईपीएल जीता था, उन क्षणों को याद करते हुए शाहरुख कहते हैं, “जब हमने पहला मैच जीता तब मैं बस बालकनी से कूदने वाला था, मेरी बेटी ने मुझे पकड़ लिया था। हम जीते तो मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा था। बहुत सारे लोग मुझे टीम को बेचने के लिए कहने लगे थे जो मैं कभी नहीं करता।”

मैं उस रात घर पर ही रहा। मैं बहुत ही छोटे स्तर का खिलाड़ी रहा हूं, मैंने अपनी टीम को कभी भी ‘चक दे! इंडिया’ जैसा भाषण नहीं दिया। इस तरह के व्याख्यान मैंने कभी नहीं किए।