Sunday , August 3 2025 4:37 PM
Home / Entertainment / शशि अंकल और विनोद सर को बहुत मिस करता हूं- सलमान

शशि अंकल और विनोद सर को बहुत मिस करता हूं- सलमान


बॉलीवुड अभिनेता सलमान को वेटर्न एक्टर शशि कपूर और विनोद खन्ना की बहुत याद आ रही है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के रोमांटिक और चार्मिंग एक्टर शशि कपूर को याद करते हुए सलमान ने कहा- “शशि अंकल अब भी हमारे साथ हैं। आज भी हमारे बीच मौजूद हैं ।” मुझे अब तक यकीन नहीं हो पा रहा कि शशि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
सलमान खान इन दिनों ‘दबंग-3’ की शूटिंग में बिज़ी हैं। वे फिल्म के प्रमोशनल इवेंट ‘द-बंग टूर’ के तहत सल्लू शनिवार को दिल्ली में थे। एक इवेंट के मौक़े पर उन्होंने शशि अंकल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सलमान ने कहा कि, “ऐसा कभी लगता ही नहीं था कि जो हमारे हीरो हैं, जिनकी हम पूजा करते हैं, वो हमें इस तरह अकेला छोड़ देंगे।” सलमान ख़ान ने कहा कि, “वो अमर हैं। मैं अब तक शशि अंकल की फिल्में देखता हूं और आज भी उनकी मौजूदगी का अहसास होता है।
इसी मौके पर सलमान ने ‘लकी-चार्म’ -वेटर्न एक्टर विनोद खन्ना को भी बहुत मिस किया। ‘दबंग-3’ के प्रमोशनल इवेंट में सलमान ने कहा कि, “ वो ‘दबंग सीरीज़’ के असली स्टार थे। विनोद सर मेरे ‘लकी-चार्म’ थे।” सलमान ख़ान ने कहा कि, “विनोद सर हम से दूर जा चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है। मुझे यकीन नहीं होता कि VK सर हमेशा-हमेशा के लिए हमें छोड़कर जा चुके हैं। वो आज भी हमारे साथ हैं। VK सर अमर हैं।”
ज्ञात हो कि कैंसर से जूझते हुए मशहूर एक्टर विनोद खन्ना ने 27 अप्रैल 2017 को आख़िरी सांस ली थी और शशि कपूर का लिवर की बीमारी की वजह से 4 दिसंबर 2017 को निधन हो गया था।