Tuesday , July 1 2025 3:47 PM
Home / Entertainment / Bollywood / पति विवेक मेहरा से कराई चंपी, बदले में नीना गुप्‍ता को काटने पड़े उनके बाल

पति विवेक मेहरा से कराई चंपी, बदले में नीना गुप्‍ता को काटने पड़े उनके बाल


अपनी क्‍वारंटीन लाइफ के बारे में बात करते हुए ऐक्‍ट्रेस ने कहा था कि हमारा हॉलिडे होम पहाड़ों से घिरा है जहां वह बिजी शेड्यूल के कारण पिछले साल नहीं पहुंच पाई थीं। इस बार यहां रहने का मौका मिल रहा है।
पति के बाल काटतीं नीना गुप्‍ता
जब से देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई है, ऐक्‍ट्रेस नीना गुप्‍ता अपने क्‍वारंटीन टाइम की झलक लोगों के साथ शेयर कर रही हैं। वह दिनों अपने पति विवेक मेहरा के साथ मुक्‍तेश्‍वर में रह रही हैं।
हाल ही में उन्‍होंने एक पिक्‍चर शेयर की जिसमें वह अपने पति के बाल काटते नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए ऐक्‍ट्रेस ने लिखा, ‘रिटर्न फेवर, फ्री मे कुछ नहीं मिलता।’
ऑयल मसाज की शेयर की थी तस्‍वीर
बता दें, नीना ने ऐसा इसलिए लिखा क्‍योंकि कुछ दिनों पहले उन्‍होंने एक तस्‍वीर शेयर की थी जिसमें उनके पति उनका ऑयल मसाज कर रहे थे। पिक्‍चर के साथ ऐक्‍ट्रेस ने कैप्‍शन दिया था, ‘पति को इस्‍तेमाल करो ना।’
क्‍वारंटीन लाइफ के बारे में नीना ने क्‍या कहा?
वहीं, अपनी क्‍वारंटीन लाइफ के बारे में बात करते हुए ऐक्‍ट्रेस ने कहा था, ‘हमारा हॉलिडे होम पहाड़ों से घिरा है जहां मैं बिजी शेड्यूल के कारण पिछले साल नहीं पहुंच पाई थी। इस बार यहां रहने का मौका मिल रहा है।’
योग करती हूं, ज्‍यादा से ज्‍यादा पढ़ती हूं
नीना के मुताबिक, ‘मेरे पति काम से रिलेटेड कॉन्‍फ्रेंस कॉल्‍स में बिजी रहते हैं। मैं सुबह जल्‍दी उठ जाती हूं, योग करती हूं, पति के साथ कुछ टाइम स्‍पेंड करती हूं, नाश्‍ता और खाना प्‍लान करती हूं और ज्‍यादा से ज्‍यादा पढ़ती हूं।’