
तुर्की के शहर नेवशाइर में बीते दिनों भेड़-बकरियों ने कब्जा जमा लिया । शहर में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें लोग आगे-आगे दौड़ रहे थे और का भेड़-बकरियों झुंड उनका पीछा कर रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भेड़-बकरियों का झुंड कई लोगों पर हमला करता नज़र आ रहा है। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक इस झुंड के कई घंटों तक शहर के एक हिस्से पर कब्जा जमाए रखा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेवशाइर सिटी हाल के आस-पास ये भेड़-बकरियों का झुंड कई घंटों तक लोगों को दौड़ता रहा। ये झुंड शहर के बाहर मौजूद एक फ़ार्म हाउस से अपना बाड़ा तोड़कर भाग निकला था। घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़ी भेड़ सिटी हॉल के गार्ड को दौड़ा रही है और इस दौरान उसे कई बार टक्कर भी मारती है। गार्ड इस झुंड को सिटी हॉल में घुसने से रोकने की कोशिश करता है लेकिन भेड़ उसे टक्कर मारकर गिरा देती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website