Saturday , December 20 2025 11:54 PM
Home / News / बांग्लादेश में चुनाव की तारीखों पर भड़की शेख हसीना की अवामी लीग, यूनुस पर बोला हमला, कहा- हत्यारे-फासिस्ट नहीं करा पाएंगे

बांग्लादेश में चुनाव की तारीखों पर भड़की शेख हसीना की अवामी लीग, यूनुस पर बोला हमला, कहा- हत्यारे-फासिस्ट नहीं करा पाएंगे


शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में चुनाव कराए जाने की घोषणा को खारिज कर दिया है। साथ ही बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस की सरकार पर हत्यारे-फासिस्ट ग्रुप का होने का आरोप लगाया है।
बांग्लादेश में चुनाव तारीखों की घोषणा को शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। गुरुवार को मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार के चुनाव आयोग ने को घोषणा की थी कि देश में 12 फरवरी 2026 को चुनाव कराए जाएंगे। अवामी लीग ने चुनाव आयोग के इस कदम को गैर-कानूनी बताया है और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस की सरकार पर हत्यारे-फासिस्ट ग्रुप का होने का आरोप लगाया है। इसके साथ कहा है कि मोहम्मद यूनुस सरकार स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान नहीं करा सकती।
पार्टी ने ढाका में 23 बंगबंधु एवेन्यू में अपने हेडक्वॉर्टर से जारी एक आधिकारिक घोषणा में कहा कि उसने गैर-कानूनी, कब्जा करने वाले, हत्यारे-फासीवादी यूनुस गुट के गैर-कानूनी चुनाव कमीशन से घोषित चुनाव कार्यक्रम की बारीकी से समीक्षा की है। इसमें आगे कहा गया कि मौजूदा सरकार पारदर्शिता, निष्पक्षता या लोगों की इच्छा का प्रतिबिंब सुनिश्चित नहीं कर सकती।
बयान में कहा गया है कि ‘अब यह साफ है कि मौजूदा कब्जा करने वाली अथॉरिटी पूरी तरह से भेदभाव वाली है और उनके कंट्रोल में एक निष्पक्ष और सामान्य माहौल पक्का करना नामुमकिन है, जहां पारदर्शिता या मतदाताओं की मर्जी दिखाई दे सके।’ अवामी लीग ने चुनाव को