Thursday , August 7 2025 6:56 PM
Home / Entertainment / शेर्जिंगर ने बताया ‘हंसने और आनंद लेने’ के महत्व के बारे में

शेर्जिंगर ने बताया ‘हंसने और आनंद लेने’ के महत्व के बारे में


गायिका निकोल शेर्जिंगर का कहना है कि वह टेलीविजन नहीं देखती हैं। यूएस रेडियो से बात करते हुए निकोल ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं को मैं टेलीविजन नहीं देखती।’’

वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, शेर्जिंगर ने इससे पहले ‘हंसने और आनंद लेने’ के महत्व के बारे में बताया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जितना हो सके उतनी नींद लेने की कोशिश करती हूं। मैं जितना संभव हो उतना पानी पीने की कोशिश करती हूं और सर्वश्रेष्ठ दिखने के लिए अच्छा महसूस करती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हंसना और मौज-मस्ती करना भी आपके लिए अच्छा है, बस याद रखें कि कभी भी गंभीर न हों।’’