
बॉलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर के मां बनने के बाद उनके बढ़े हए वजन को लेकर अा रहे कमैंट्स पर शिल्पा शेट्टी का कहना है कि वे उनका दर्द समझ सकती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने बताया कि एक्ट्रैस होने के नाते मैं करीना के इमोशन और दबाव को समझ सकती हूं। खासकर तब जबकि वे फिट बॉडी के लिए जानी जाती हैं। यह प्रेशर तब मैंने भी झेला था, जब मैं मां बनी थी।
शिल्पा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “डिलिवरी के बाद मैं पांच महीने तक घर से बाहर नहीं निकल सकी थी। मैं हसबैंड के साथ ब्रंच पर गई तो सूना कि कुछ महिलाएं मेरे वजन के बारे में बात करते हुए हंस रही हैं। यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण था।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website