Wednesday , October 15 2025 11:59 AM
Home / Entertainment / Bollywood / शिल्पा शिंदे ने जीता BIGG BOSS 11 का खिताब

शिल्पा शिंदे ने जीता BIGG BOSS 11 का खिताब


मुंबईः बिग बॉस के 11वें सीजन के विजेता का खिताब शिल्पा शिंदे ने अपने नाम कर लिया है। बता दें कि टॉप -3 से पुनीश शर्मा पहले ही बाहर हो चुके थे। बाकी बचे तीन लोगों के बीच मुकाबला था। इनमें शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान के बीच असली मुकाबला था।
गौरतलब है कि जिन दो नामों का बिग बॉस फिनाले में चर्चा था वह शिल्पा शिंदे और हिना खान थी। पूरे शो के दौरान शिल्पा शिंदे का जबरदस्त हाइप था। वहीं हिना खान भी खुद को मजबूत दावेदार बताती रही थी। ट्विटर पर भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड कर रहा है। सट्टा बाजार में भी शिल्पा शिंदे को लेकर ही बड़ा दांव चल रहा है।