Thursday , January 15 2026 10:56 PM
Home / News / चीन को झटका! ‘जासूसी जहाजों’ को मंजूरी देने पर पलटा श्रीलंका, मंत्री बोले- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला

चीन को झटका! ‘जासूसी जहाजों’ को मंजूरी देने पर पलटा श्रीलंका, मंत्री बोले- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला


श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने उन तमाम मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिनमें उनके हवाले से कहा गया था कि श्रीलंका अपने जल क्षेत्र में विदेशी जहाजों को आने की इजाजत देगा। साबरी ने कहा कि श्रीलंका ने अपने जल और विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में सर्वे के लिए विदेशी अनुसंधान जहाजों पर लगी रोक को खत्म करने का फैसला नहीं किया है। अली साबरी के हालिया जापान दौरे के दौरान जापानी मीडिया में उनके हवाले से कहा गया था कि श्रीलंका जल्दी ही विदेशी जहाजों पर लगी रोक हटा देगा। इस खबर ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी थीं क्योंकि इससे भारतीय तट के करीब एक बार फिर चीनी के ‘जासूस जहाजों’ को प्रवेश मिल जाता।
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, साबरी ने रविवार को दावा किया कि टोक्यो में दिए एक साक्षात्कार में उनकी ओर से कही गई बातों को गलत तरीके से और तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। साबरी ने श्रीलंकाई अखबार द डेली मॉर्निंग से कहा कि इस साल के अंत तक विदेशी जहाजों पर रोक है। हम साल के अंत में स्थिति का आकलन करेंगे और फिर फैसला करेंगे कि रोक जारी रखी जाए या इसे हटा दिया जाए। यह सब उस समय की परिस्थिति पर निर्भर करेगा। सरकार ने फिलहाल रोक हटाने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है।