Thursday , December 12 2024 2:45 PM
Home / Entertainment / Bollywood / SHOCKING! बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रैस ने अपने नाम से हटा दिया है ‘खान’

SHOCKING! बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रैस ने अपने नाम से हटा दिया है ‘खान’

malaika-arora-and-arbaaz-khan-wedding-ll बॉलीवुड के खान परिवार में अरबाज़ खान और मलाइका अरोरा खान की आई दारर को सब बखूबी जानते हैं। हाल ही में खबर आई थी की मलाइका अरोरा खान अपने पति अरबाज़ खान को तलाक नहीं देंगी लेकिन वो उनके साथ भी नहीं रहेंगी।
लेकिन इसके बाद अब मलाइका ने खान परिवार को एक जोर का झटका दिया है रिपोर्ट के मुताबिक़ मलाइका ने अब अपने नाम से खान सरनेम हटा दिया है। फिलहाल मलाइका अपने नाम के साथ खान सरनेम का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार मलाइका हाल ही में एक इवेंट में गई थी, उस इवेंट में मलाइका ने आयोजक से रिक्वेस्ट की के वो उनके नाम में खान ना लगाए।