
लास एंजिलिसः अमरीकी पुलिस का फिल्मी स्टाइल एनकाऊंटर का एक खतरनाक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लास वेगास पुलिस ने बॉडीकैमरे से शूट किया गया ये वीडियो सोमवार को जारी किया। इसमें एक पुलिस अफसर बदमाशों की कार का पीछा करता दिखाई दिया। साथ ही, उसने फिल्मी स्टाइल में अपनी कार की विंडस्क्रीन से पिस्टल सटाकर बदमाशों पर फायरिंग भी की। हमले में एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया।
लास वेगास पुलिस के मुताबिक, घटना 11 जुलाई की है। उस दौरान फिदेल मिरांडा (23) और रेने नुआंज (30) ने पुलिस पर 34 राउंड फायरिंग की। इससे पुलिस की गाड़ी पर गोलियों के निशान बन गए। जवाब में पुलिस अफसर ने 32 राउंड फायरिंग की। मुठभेड़ में मिरिंडा की मौत हो गई। नुआंज को गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, दोनों बदमाशों पर 25 साल के एक युवक को कई गोलियां मारने का आरोप है। इलाज के दौरान उस युवक की मौत हो गई थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website