Monday , December 22 2025 10:49 AM
Home / News / पाकिस्तान में रैली के दौरान इमरान खान पर फेंका गया जूता

पाकिस्तान में रैली के दौरान इमरान खान पर फेंका गया जूता


लाहौर: पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में एक रैली के दौरान पाकिस्तानी तहरीक- ए- इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पर एक जूता फेंका गया।

डॉन समाचार पत्र ने खबर दी है कि इमरान खान एक वाहन पर चढ़ कर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उसी समय एक जूता फेंका गया और पीटीआई नेता अलीम खान को जा लगा। वह इमरान खान के ठीक दाहिने तरफ खड़े थे। भीड़ ने हमलावर पर काबू पा लिया। इस घटना के तुरंत बाद इमरान ने अपना भाषण बंद कर दिया।

पाकिस्तान में एक सप्ताह के भीतर नेताओं पर जूता फेंकने की ऐसी यह तीसरी घटना है। बता दें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर रविवार (11 मार्च) को लाहौर में एक इस्लामी शिक्षण संस्थान के छात्र ने जूता फेंक दिया। इससे एक एक दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर एक धार्मिक चरमपंथी ने स्याही पोत दी थी।