Wednesday , October 15 2025 3:40 AM
Home / Entertainment / Bollywood / श्वेता बच्चन ने सुनाया किस्सा : जया बच्चन करती थीं थप्पड़ों की बारिश, अमिताभ बच्चन देते थे सजा

श्वेता बच्चन ने सुनाया किस्सा : जया बच्चन करती थीं थप्पड़ों की बारिश, अमिताभ बच्चन देते थे सजा


जैसा आप सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी, श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन की प्यारी मां, ऐश्वर्या राय बच्चन की सासू और अराध्या की दादी यानी जया बच्चन को कितना गुस्सा आता है। वह न दाएं देखती हैं और न बाएं। बस जब गुस्सा आया तो वह बॉम की तरह फट जाती हैं। पपराजी तो उनके गुस्से का कई बार शिकार हो चुके हैं। अभी कुछ दिन पहले भी वह जब भोपाल गई थीं, तब भी वहां वह बुरी तरफ बिफर गई थीं क्योंकि लोग सेल्फी लिए जा रहे थे। हालांकि ऐसा नहीं है कि उनका गुस्सा सिर्फ बाहर के लोगों ने झेला है। उनकी बिटिया रानी ने खुलासा किया है कि बचपन में उनको मां कितना मारा करती थीं।
दरअसल, नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) एक पॉडकास्ट करती हैं। इसका नाम है ‘व्हाट द हेल नव्या’। अब इसके तीसरे एपिसोड में उनकी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन शामिल हुईं। इसमें उन्होंने बचपन से जुड़े कई किस्से सुनाए। साथ ही बताया कि कैसे जया बच्चन उनको कभी भी थप्पड़ मारने में पीछे नहीं हटती थीं। श्वेता बच्चन बताती हैं कि वह एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल हों, इस बात का जया बच्चन बेहद ख्याल रखती थीं।
श्वेता (Shweta Bachchan) ने बताया कि उनको भारतनाट्यम करना होता था। हिंदी क्लासिकल म्यूजिक भी करना होता था। स्विमिंग, सितार और पियानो भी सीखना होता था। मतलब एक भी ऐसी चीज नहीं, जिसमें उनको जया ना भेजती हों। वह बताती हैं, ‘मां मुझे थप्पड़ मारने में भी कभी नहीं चूंकती थीं। मैंने बहुत थप्पड़ खाए हैं। एक बार तो वह मुझ पर बुरी तरह बरस पड़ी थीं। उन्होंने मुझे बहुत मारा है।’