Wednesday , October 15 2025 2:37 AM
Home / Entertainment / इस गंदे काम को करने के लिए सिंगर बन गया ये शख्स

इस गंदे काम को करने के लिए सिंगर बन गया ये शख्स

17

सिंगर माइकल बूबले का कहना है कि वो गायकी के क्षेत्र में केवल इसलिए आए हैं ताकि महिलाओं को आकर्षित कर सकें। एक वेबसाइट को सिंगर ने कहा ‘मुझे लगता है कि मैं या फिर मेरे जैसे कई पुरूष किसी भी प्रोफेशन को इसलिए चुनते हैं ताकि वो किसी को प्रभावित कर सकें।’
बूबले ने कहा ‘इस मामले में सबसे ज्यादा ध्यान महिलाओं की ओर होता है। कारण कि हम सभी मनुष्य हैं। सभी को उनके साथ अंतरंग पल बिताने में मजा आता है।’
बूबले ने बताया ‘मैं महज 13 साल का था। हमेशा सोचा करता था कि कितना मजेदार होगा जब मैं फेमस हो जाऊंगा और एक लड़की आएगी और मुझे ‘किस’ करेगी।’
माइकल बूबले को फिल्म जगत में गायक, गीतकार, प्रोड्यूसर, एक्टर के तौर पर जाना जाता है। वो ग्रैमी अवॉर्ड सहित कई तरह के पुरस्कार जीत चुके हैं।
बूबले का एक एलबम साल 2013 में ‘टू बी लव्ड’ के नाम से रिलीज हुआ था। यह खासा हिट रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *