Wednesday , August 6 2025 10:39 PM
Home / Entertainment / गायिका शेरिल ने गायक पेने से अलगाव के कुछ महीनों बाद ही

गायिका शेरिल ने गायक पेने से अलगाव के कुछ महीनों बाद ही


गायिका शेरिल ने गायक लियाम पेने से अलगाव के कुछ महीनों बाद ही नए प्रेमी होने के संकेत दिए हैं। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, शेरिल ने इस साल जुलाई में अपने सिंगल रिलेशनशीप की पुष्टि की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें अब कोई पसंद आ गया है।

शेरिल ने एक कार्यक्रम में माइकल बी जॉर्डन के साथ अपने प्रेम संबंधों के संकेत दिए।