Monday , December 22 2025 11:58 PM
Home / News / अंतिम संस्कार में उठकर बैठ गया मुर्दा, जनाजे की रस्म निभा रहे ईमाम की हुई मौत

अंतिम संस्कार में उठकर बैठ गया मुर्दा, जनाजे की रस्म निभा रहे ईमाम की हुई मौत


दुनिया में मौत से जुड़े कई अजीब किस्से चर्चा में रहे हैं । मौत कब कहां और किस वक्त आ जाए कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक अजीब किस्सा सऊदी अरब में सामने आया है जिसने सबको न सिर्फ हैरान कर दिया बल्कि इस बात को और पुख्ता कर दिया कि चमत्कार भी होते हैं।
सऊदी अरब की माराकेच में मस्जिद के इमाम एक मृत आदमी का क्रिया कर्म करने गए लेकिन जब वो मृत शख्स उठकर बैठ गया तो ये देख इमाम को दिल का दौरा आ गया और उनकी मौत हो गई। उन्हें आननफानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना तब हुई जब अंतिम संस्कार होने ही वाला था। ये मामला एक साल पुराना है लेकिन इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बता दें कि जो शख्स मर के ज़िंदा हुआ उसका शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान शख्स ने अचानक सांस लेना बंद कर दिया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की सांस बेहद धीमी हो चुकी थी न की बंद लेकिन डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ समझ परिजनों को उसका अंतिम संस्कार करने के लिए कह दिया।