कंगाल पाकिस्तान बढ़े हुए बिजली के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद हालात कंट्रोल से बाहर होते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर बिजली के दामों को लेकर हैशटैग ट्रेंड कर रहा है जानकारी के मुताबिक बढ़े हुए बिजली दामों के खिलाफ लाहौर, अटॉक, पेशावर, क्वेटा, तौंसा, हैदराबाद, नवाबशाह, रहीम यार खान और मुल्तान में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इसके बाद अब देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल-हक काकर ने 27 अगस्त को आपात बैठक बुलाई है।एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान महंगे संयंत्रों और प्रतिबद्धताओं के बोझ तले दबा हुआ है। जिसके चलते देश के लोगों को बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ रहा है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री काकर ने पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय और बिजली वितरण कंपनियों को इस मामले में पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही देश के लोगों को बढ़े हुए बिजली के दामों से कैसे राहत दी जाए, इस पर भी विचार किया जा रहा है।
बिजली के दामों में बढ़ोतरी के बाद देश की आम जनता के साथ, व्यापारी संघ के लोगों ने कई शहरों में प्रदर्शन किया। जिसके बाद सरकार ने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श शुरू किया है। इससे पहले बढ़े हुए बिजली दामों को लेकर कराची, खैबर पख्तूनख्वा से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आईं थीं। यहां प्रदर्शनों को जमात-ए-इस्लामी (JI) से समर्थन हासिल था। कराची में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए अमीर हाफिज नईमुर रहमान ने चेतावनी दी कि अगर सरकार जनता पर बोझ डालना जारी रखेगी तो स्थिति और खराब हो सकती है। पाकिस्तान के रावलपिंडी से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं।
Home / News / पाकिस्तान में हालात Out of Control ! कार्यवाहक प्रधानमंत्री काकर ने बुलाई एमरजैंसी बैठक