
पाकिस्तान की सेना ने इस दौरान तालिबान के 6 टैंकों को ध्वस्त करने का दावा किया है। पाकिस्तान का दावा है कि उसकी गोलीबारी में कुछ तालिबानी सैनिकों के मारे जाने के बाद कई तालिबानी सैनिक मौके से फरार हो गये। जबकि तालिबान ने पाकिस्तान के 58 सैनिकों को मारने का दावा किया है।
पाकिस्तान और तालिबान के बीच मंगलवार की रात जमकर जंग होती रही। दोनों देशों के की सेनाओं के बीच कई जगहों पर रातभर फायरिंग होती रही, जिसमें दोनों पक्षों को भारी नुकसान होने की रिपोर्ट है। पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि तालिबान और तहरीक-ए-तालिबान यानी टीटीपी ने रातभर बिना उकसावे के फायरिंग की, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने जवाबी हमला किया। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत और कुर्रम बॉर्डर पर तालिबान को भारी नुकसान पहुंचाया है।
पाकिस्तान की सेना ने इस दौरान तालिबान के 6 टैंकों को ध्वस्त करने का दावा किया है। पाकिस्तान का दावा है कि उसकी गोलीबारी में कुछ तालिबानी सैनिकों के मारे जाने के बाद कई तालिबानी सैनिक मौके से फरार हो गये। पाकिस्तान ने दावा किया है कि कुर्रम सेक्टर में एक अन्य मुठभेड़ में, एक टैंक को सटीक निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने सीमा पार स्थित नईम में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हमला करने का दावा किया है, जिसका इस्तेमाल कुर्रम सेक्टर में अभियानों के लिए विद्रोहियों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता था।
Home / News / तालिबान के 6 टैंक तबाह किए… डूरंड लाइन पर भारी नुकसान से बौखलाई पाकिस्तानी सेना, अफगानिस्तान पर किए भीषण हमले
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website