
एक इंटरव्यू में, गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान पर विवादित टिप्पणी की। एक्टर का नाम लिए बिना उन्हें ‘ठरकी’ और ‘दारूबाज’ कहा। उन्होंने सलमान के हिट एंड रन मामले में अपने कथित समर्थन का खंडन किया, यह कहते हुए कि उन्होंने केवल सड़क पर सोने के खतरों पर कमेंट किया था।
बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में सलमान खान और शाहरुख खान के बारे में काफी कुछ कहा है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ‘टाइगर’ एक्टर का नाम लिए बिना उन्हें ‘ठरकी’ और ‘दारूबाज’ कहा है। पहले तो उन्होंने कहा कि सलमान के बारे में बात करने लायक कुछ नहीं है। लेकिन बाद में हिट एंड रन मामले में बात की। और पहले किए गए कमेंट पर रिएक्ट किया।
अभिजीत भट्टाचार्य ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में सलमान खान के हिट एंड रन मामले के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने एक्टर का कथित सपोर्ट किया था। सिंगर ने खंडन किया कि उन्होंने कभी एक्टर का सपोर्ट नहीं किया। उन्होने कहा कि उन्होंने केलर ये कहा था कि अगर कोई सड़क पर सोता है तो कोई ‘शराबी’ या भी लापरवाह इंसान उन लोगों पर गाड़ी चढ़ा देगा।
अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान को कहा ‘ठरकी’? – अभिजीत ने कहा, ‘उसको सपोर्ट किया था? कभी नहीं। मैंने ये कहा था कि रोड पर सोएंगे… उसके पहले भी न्यूज में देखिए एक ट्रक रौंद कर चला गया 4 लोगों को। ये रोज हो रहा है। रोड पर आदमी सो रहा है। फुटपाथ पर भी नहीं। मैंने कहा रोड पर सोएंगे तो एक दारूबाज आएगा दारू पीकर। गाड़ी चढ़ा देगा तुम्हारे ऊपर। रोड पर कुत्ते की तरह सो रहे हो। तो एक दारूबाज आएगा। एक ठरकी। अब आप क्यों मुझसे वो करवा रहे हो?’
सलमान की फिल्म के लिए क्यों गाए अभिजीत? – वहीं, अभिजीत से पूछा गया कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म के लिए ‘टन टना टन टन’ और ‘चुनरी’ गाना क्यों गाया? तो अभिजीत ने कहा कि वह कभी नहीं पूछते कि वह किसके लिए गा रहे हैं। ‘कल को आपकी पिक्चर बनेगी, कोई बोलेगा कि आप गाना गाओ। मैं गाना गा के आ जाऊंगा। मुझे क्या मालूम आपके लिए गा रहा हूं।’
Home / Entertainment / Bollywood / अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान को बताया ‘ठरकी’ और ‘दारूबाज’? हिट-एंड-रन केस पर कही ये बात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website