Friday , August 1 2025 10:01 PM
Home / Lifestyle / छोटा बच्‍चा नहीं मानता बात, थप्‍पड़ जड़ने की जगह करें ये काम

छोटा बच्‍चा नहीं मानता बात, थप्‍पड़ जड़ने की जगह करें ये काम


बच्चे थोड़े बड़े क्‍या हो जाएं, किसी की कोई बात सुनना पसंद नहीं करते। आजकल हर माता-पिता की यही शिकायत है, कि बच्‍चा बात को अनसुनी कर देता है, सुनता ही नहीं है। माता-पिता अक्‍सर कहते हैं कि उन्‍हें बच्‍चे से कोई काम करवाना हो, तो एक बार में उनके कानों तक आवाज नहीं पहुंचती। इसलिए उन्‍हें धमकी देने या चिल्‍लाने की जरूरत पड़ती है। कई बच्‍चे तो इस कारण मार तक खा लेते हैं।
अगर आपका बच्‍चा भी जिद्दी हो गया है और आपकी बात नहीं सुनता, तो दिमाग को इतना स्ट्रेस देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जिस तरह से आपने अपने बच्‍चे को सुनना सिखाया है, उसमें साधारण से बदलाव करके आप उसे एक अच्‍छा श्रोता बना सकते हैं। यहां कुछ टिप्‍स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपने बच्‍चे को सुनने का महत्‍व और एक ही बार में सुनने की आदत डाल सकते हैं।
शांति से काम लें – बच्‍चा अगर नहीं सुनता, तो चिल्‍लाने या डांटने के बजाय शांती बनाए रखें। अपनी आवाज को न्‍यूट्रल रखें। क्‍योंकि बार-बार डांटने या चिल्‍लाने से बच्‍चे बेशर्म हो जाते हैं और फिर उन्‍हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
​सीधे कहें – बच्‍चों से सीधे शब्‍दों में अपनी बात कहें। उदाहरण के लिए, ‘क्या आप कृपया अब बैठ सकते हैं? के बजाय कहें कि ‘कुर्सी पर बैठो और अपने खिलौने उठाओ’। जब आप अपने खिलौने उठाते हैं तो मां को अच्छा लगता है। इससे बच्‍चे का मन पिघलता है और अगली बार से वह आपको इतना कहने का मौका न देते हुए तुरंत आपकी बात सुनेगा।
आपने जो कहा, उसे दोहराने के लिए कहें – बच्‍चे मनमौजी होते हैं। उन्‍हें सुनना है, तो सुनेंगे, वरना नहीं सुनेंगे। क्‍योंकि उनका आधा दिमाग तो खेल और दोस्‍तों में ही लगा रहता है। इसलिए अगर आप बच्‍चे को कोई निर्देश दे रहे हैं तो उसे आपका निर्देश एक बार फिर दोहराने के लिए कहें। इससे यह स्‍पष्‍ट होता है कि आपकी कही हुई बात उसने सुन ली है और अब वह ठीक से उसे अंजाम देगा।
​एक समय पर एक ही आदेश दें – बच्‍चे एक समय पर कई सारी बातें याद नहीं रख सकते। इसलिए एक समय पर उन्हें एक ही काम करने के लिए कहें। वरना बच्‍चे चिड़चिड़ाने लगते हैं और तेज आवाज में बोलना शुरू कर देते हैं। इसलिए जब वो पहला काम पूरा कर लें, तब दूसरे काम का आदेश दें।
बच्‍चे की तारीफ भी कर दें – कई माता-पिता अपने बच्‍चों के साथ बहुत सख्‍ती से पेश आते हैं। ऐसे में बच्‍चे आपका कोई काम करना पसंद नहीं करते बल्कि आपसे दूर हो जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि बच्‍चा आपकी बात को सुने, तो उसके साथ नरमी बरतें और काम पूरा करने पर उसकी तारीफ कर दें। बच्‍चों को अपने पेरेंट्स के प्रोत्साहन से ज्‍यादा और कुछ नहीं चाहिए। आपकाे खुश देखकर उनके मन में ज्‍यादा से ज्‍यादा काम करने की इच्‍छा जागृत होती है।