Tuesday , March 21 2023 9:46 PM
Home / News / स्माइली के साथ लागू होगा पेरिस जलवायु समझौता

स्माइली के साथ लागू होगा पेरिस जलवायु समझौता

5
नई दिल्ली: पेेरिस जलवायु समझौते के कल अमल में आने के साथ ही भारत और दूसरे देश अपनी प्रमुख इमारतों और एेतिहासिक स्थलों पर स्माइली को प्रदर्शित करते हुए ‘हमने यह कर दिया’ का नारा देंगे। भारत ने बीते दो अक्तूबर को इस समझौते को अनुमोदित किया था।

कल पर्यावरण मंत्रालय की इमारत के एक आेर प्रकाश के माध्यम से स्माइली का प्रदर्शन होगा। इस तस्वीर की पृष्ठभूमि में पृथ्वी होगी। इसके साथ ‘पेरिस समझौता-हमने यह कर दिया-हैशटैग स्माइल फॉर द प्लैनेट’ लिखा होगा। पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने कहा,‘‘कल से हम पेरिस समझौते को क्रियान्वित कर रहे हैं, एेसे में मंत्रालय अपनी इमारत पर 24 घंटे के लिए स्माइली का प्रदर्शन करेगा।’’

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This