स्मृति ईरानी कई साल बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि वो पार्ट टाइम एक्टर हैं और फुल टाइम पॉलिटिशयन हैं। उन्होंने इस शो को अपना ‘साइड प्रोजेक्ट’ बताया है। जानिए उन्होंने और क्या कहा है।
टीवी पर कई साल तक राज करने के बाद राजनीति में कदम रखने वाली एक्ट्रेस स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट रही हैं। जिस शो में तुलसी वीरानी बनकर उन्हें स्टारडम मिला, उसके दूसरे सीजन में वो नजर आएंगी। पर उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को ‘साइड प्रोजेक्ट’ बताया है। ये भी कहा कि वो पहले पॉलिटिशियन हैं और बाद में पार्ट टाइम एक्ट्रेस हैं।
स्मृति ईरानी ने कहा, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक साइड प्रोजेक्ट है। ज्यादातर कंज्यूमर के लिए ये प्रोजेक्ट एक व्यक्ति नहीं है। ये हमेशा एक्टर्स का एक समूह होता है, जो एकसाथ आते हैं। राइटर्स का ग्रुप एकसाथ आता है। मैं उन लोगों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर फेस हूं, लेकिन मैं फुल पॉलिटिशियन हूं और पार्ट टाइम एक्टर हूं। जैसे कई पॉलिटिशियन पार्ट टाइम वकील, पार्ट टाइम टीचर या पार्ट टाइम जर्नलिस्ट होते हैं। मैं बस ये सब एकसाथ कर रही हूं, जिसे समझ पाना मुश्किल है। मैं बस स्पॉटलाइट में रहने वाली हूं।’
Home / Entertainment / Bollywood / स्मृति ईरानी ने कहा- मैं पहले राजनेता हूं, फिर पार्ट टाइम एक्ट्रेस! ‘क्योंकि सास भी…’ को बताया साइड प्रोजेक्ट