
चीन की राजधानी बीजिंग में रविवार से हो रही हिमपात के कारण सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 40 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया। हवाई अड्डा प्रशासन ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक ठंड मौसम के कारण हवाई अड्डा घने कोहरे के साये में है जिससे विमान परिचालन में कठिनाई आ रही है।
इससे पहले मौसम विभाग ने शहर के कई इलाकों में द्दश्यता घटकर 500 मीटर तक रहने की चेतावनी जारी की थी। वक्तव्य के मुताबिक सोमवार को 1328 विमानों को उड़ान भरनी थी जिसमें 213000 लोगों को यात्रा करना था।
इससे पहले रविवार को 149 विमानों ने उड़ान भरी जबकि 42 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। हवाई अड्डे और रनवे पर जमी बर्फ को हटाने के काम में 67 विशिष्ट वाहनों के साथ 400 कर्मचारियों को लगाया गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website