
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और मान्यता दत्त लविंग कपल्स में से एक हैं। हाल ही में मान्यता ने पति संजय के साथ एक फोटो शेयर की है। ये फोटो दुबई मेट्रो में क्लिक की गई है। फोटो की खासियत यह है कि इसमें दोनों ही मैचिंग ड्रैस में नजर आ रहे हैं। संजय ने व्हाइट टी-शर्ट को ब्लू जींस के साथ टीमअप किया है। वहीं, मान्यता ने व्हाइट टी-शर्ट को डेनिम वेस्टकोट और डेनिम शॉर्ट्स के साथ पहना है। दोनों ने ही ब्लैक गॉगल्स लगाई हुई हैं। तस्वीर में ये कपल हमेशा की तरह ही बहुत गॉर्जियस दिखाई दे रहे हैं। मान्यता ने फोटो के साथ कैप्शन दिया है, “In my happy and protective space…..@dutt1 your arms #bigfriendlygiant #hubby #love #grace #positivity #instafam #dubai #sunday #hotweather #dutts #twinning #beautifullife #thankyougod।”
Home / Entertainment / Bollywood / SO CUTE! मान्यता ने पति संजय के साथ मैंचिग कपड़ों में की तस्वीर शेयर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website