मुंबई: बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड क्यूट एक्ट्रैस आलिया भट्ट ने हाल ही में रेड ड्रैस में शूट करवाया है। इस शूट में आलिया बहुत क्यूट लग रही है। आलिया के इस क्यूट शूट में रेड ड्रैस पहनी है जिस पर दो कैटस बनी हुई है।
गौरतलब है कि आलिया भट्ट ने कहा कि उन्हें करण जौहर की आगामी फिल्म ‘एे दिल है मुश्किल’ में डीजे बनकर काफी मजा आया।