
मुंबईः बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक आनंद एल राय की आगामी फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में लीड में शाहरुख खान नजर आएंगे और खबर है कि इस फिल्म में उनके अपोजिट करीना कपूर खान को पहली पसंद बनाया गया था लेकिन करीना ने इस फिल्म को न कह दिया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस फिल्म के सेट से शाहरुख की एक तस्वीर सामने आई थी जो मिनटों में वायरल हो गई थी। करीना के न कहने के बाद शाहरुख लीड हिरोइन की तलाश में लगे हुए हैं। पिछले कई महीनों से इस फिल्म के लिए कई हिरोइनों का नाम सामने आया और खबरों की मानें तो अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है।
खबर के मुताबिक आनंद एल राय की इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रैस की पहली पसंद करीना कपूर खान थीं। लेकिन करीना कपूर को ऑफर की गई इस फिल्म को उन्होंने उनकी आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की डेट्स के साथ क्लैश कर रही थी। करीना की न के बाद आनंद ने इस रोल के लिए अनुष्का से बात की। इस फिल्म को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और कलर येलो प्रॉडक्शन प्रड्यूस कर रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website