Tuesday , October 14 2025 10:27 AM
Home / Entertainment / Superman डेविड कोरेंसवेट की बीवी जूलिया की तस्‍वीरें देख दीवाना हुआ सोशल मीडिया, जानिए कौन है ये हसीना

Superman डेविड कोरेंसवेट की बीवी जूलिया की तस्‍वीरें देख दीवाना हुआ सोशल मीडिया, जानिए कौन है ये हसीना


जेम्‍स गन की ‘सुपरमैन’ शुक्रवार, 11 जुलाई को र‍िलीज हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर नए ‘मैन ऑफ स्‍टील’ डेविड कोरेंसवेट की पत्‍नी जूलिया बेस्‍ट वार्नर चर्चा में हैं। उनकी तस्‍वीरें देख हर कोई खूबसूरती का कायल हो रहा है।
सिनमाई पर्दे के नए ‘मैन ऑफ स्‍टील’ डेविड कोरेंसवेट चर्चा में हैं। वह ‘सुपरमैन’ बनकर शुक्रवार, 11 जुलाई को सिल्‍वर स्‍क्रीन पर धूम मचाने की तैयारी कर रहे हैं। जेम्‍स गन के डायरेक्‍शन में बनी DC के इस फिल्‍म का लॉस एंजिल्स के टीसीएल चाइनीज थिएटर में प्रीमियर हुआ। इस दौरान, जहां एक ओर चर्चा फिल्‍म और इसी कास्‍ट की थी, वहीं हर किसी की नजर डेविड कोरेंसवेट की पत्नी जूलिया बेस्ट वार्नर पर टिकी हुई थी। जूलिया की खूबसूरती, उनकी मुस्‍कान, पूरे प्रीमियर के दौरान चर्चा में रही। सोशल मीडिया पर हर फिल्‍मी फैन की जुबान पर अब इसी हसीना का नाम है।
डेविड कोरेंसवेट की तरह ही जूलिया भी एक्‍ट्रेस हैं। दोनों की पहली पेंसिल्वेनिया में एक थिएटर कार्यक्रम में हुई थी। तब दोनों ही हाई स्‍कूल में थे। कुछ साल डेटिंग के बाद 2023 में डेविड और जूलिया ने शादी कर ली।