Monday , October 7 2024 1:06 PM
Home / Entertainment / ये क्या हो गया NUN सोफिया के होंठो को

ये क्या हो गया NUN सोफिया के होंठो को

sofiya1
मुंबई: बिग बॉस 7 की एक्स कंटेस्टेंट और बोल्ड मॉडल से नन बनी सोफिया हयात ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। हाल ही में सोफिया की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है जिसे देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा।

इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे, आखिर यह क्या किया है सोफिया ने? दरअसल तस्वीर में जो आपको दिख रहा है वे सोफिया का निचला होंठ नहीं, बल्कि जुबान है, जोकि चुकंदर खाने की वजह से लाल हो गई है। सोफिया ने जब यह तस्वीरें शेयर की तब इसका जिक्र भी किया।