
मालदीव में अप्रैल में चुनाव होने वाले हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू विपक्ष पर बड़े-बड़े आरोप लगा रहे हैं। भारत से अपने संबंध खराब करने वाले कई कदम उन्होंने उठाए हैं। अब उन्होंने एक बड़ा आरोप लगाया है कि उनसे ठीक पहले राष्ट्रपति रहे इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ‘विदेशी राजदूत’ के आदेश पर काम करते थे। हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम लेने से परहेज किया। मोहम्मद मुइज्जू पिछले साल मालदीव की सत्ता में आए हैं। वह एक चीन समर्थक नेता है। गुरुवार को उन्होंने मालदीव के सरकारी मीडिया पर एक एक इंटरव्यू दिया।
माना जा रहा है कि वह भारत को लेकर ही निशाना साध रहे थे। सोलिह 2018-23 के दौरान राष्ट्रपति थे। मुइज्जू ने तुर्की के साथ ड्रोन डील पर विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि सोलिह ने एक विदेश राजदूत के आदेश पर काम किया। इसके परिणामस्वरूप ‘व्यापक क्षति’ हुई। उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किश देश का जिक्र कर रहे हैं। मुइज्जू ने आगे कहा, ‘हमने आर्थिक सहित सभी तरह की स्वतंत्रता खो दी थी। हम वह कर रहे हैं जो मालदीव की जनता चाहती है। ऐसे में साफ है कि वह हमारे प्रयासों को स्वीकार नहीं करेंगे।’
Home / News / मालदीव में विदेशी राजदूत के इशारों पर चलते थे सोलिह… मुइज्जू का पूर्व राष्ट्रपति पर बड़ा आरोप, भारत पर साध रहे निशाना?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website