
बांग्लादेश के पाकिस्तान परस्त मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में पड़ोसी पर निशाना साधा। यूनुस ने दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस न शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए इशारों में भारत पर निशाना साधा। मोहम्मद यूनुस ने उनकी सरकार की हो रही आलोचनाओं को कुछ लोगों का दुष्प्रचार कहा और इससे लड़ाई के प्रभावी तंत्र विकसित करने की अपील की। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही यूनुस ने बांग्लादेश में अस्थिरता के लिए पड़ोसी (भारत) को जिम्मेदार बताया था। अपने संबोधन में मोहम्मद यूनुस ने SAARC का मुद्दा उठाया और इसे फिर से जीवित करने की मांग की।
डीपफेक को बताया बड़ा खतरा – उन्होंने कहा कि ‘पिछले साल हुए विद्रोह के दौरान और उसके बाद कुछ निहित स्वार्थी समूहों ने जानबूझकर झूठी खबरें फैलाईं और यह अब भी जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें सामूहिक रूप से इन गड़बड़ियों का मुकाबला करना होगा, ताकि ये लोगों के बीच विश्वास को कम न करें या सामाजिक सद्भाव को कमजोर न करें।’ मुख्य सलाहार ने भ्रामक सूचनाओं, नफरत भरे भाषणों और एआई-चालित डीपफेक बढ़ते के बढ़ते चलन को गंभीर खतरा बताया।
Home / News / बांग्लादेश में कुछ लोग… मोहम्मद यूनुस ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत पर साधा निशाना, SAARC को लेकर बोले पाकिस्तान की भाषा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website