Thursday , January 29 2026 5:16 PM
Home / Entertainment / Bollywood / शत्रुघ्न सिन्हा संग पहली बार म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी सोनाक्षी

शत्रुघ्न सिन्हा संग पहली बार म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी सोनाक्षी


बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ नए म्यूजिक वीडियो ‘जरूरत’ में पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी। म्यूजिक वीडियो ‘जरूरत’ में किरण बेदी, सोनल मानसिंह, लक्ष्मी अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और आनी चोयिंग डोल्मा भी नजर आएंगे।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “यह गीत लोगों के दर्द को बयां करने की अजादी देता है। मैं सकारात्मक हूं कि हम इन कठिन समयों से गुजरेंगे और मुझे खुशी होगी कि इस तरह की एक सकारात्मक और रचनात्मक पहल में मैंने अपनी आवाज दी है।”
म्यूजिक वीडियो ‘जरूरत’ को श्रवण पुंडीर ने लिखा है। सिमरन चौधरी, अजय केसवानी, श्रुति अनविंड और रैपर्स मुहफद और वायलीना सहित कलाकारों द्वारा रेंडर्ड किया गया है।