
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का इलाज करवा रही है। इस मुश्किल समय में भी ये अभिनेत्री काफी मजबूत नजर आ रही हैं और अपने इलाज के प्रति पॉजिटिव नजरिया दिखा रही हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सोनाली ने अपने लंबे बालों को काटकर बॉब कट हेयरस्टाइल कर लिया था और इसका एक विडियो भी शेयर किया था। अब सोनाली ने एक और नया लुक ले लिया है। फिल्म आग से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाली ने रविवार सुबह अपनी एक नई फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में सोनाली बोल्ड अवतार में दिख रही है। सोनाली के साथ इस फोटो में उनकी बेस्ट फ्रेंड सुजैन खान और गायत्री ओबेरॉय भी है और इस फोटो को अभिनेता रितिक रोशन ने क्लिक की है।
आपको बता दें कि सोनाली के ये खास दोस्त उनकी हेल्प और सपॉर्ट के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। सोनाली ने ये फोटो अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है और इसके साथ ही उन्होंने एक दिल छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है।
फ्रेंडशिप डे पर पोस्ट किए गए इस मैसेज में सोनाली ने लिखा, यह मैं हूं और इस मौके पर मैं बेहद खुश हूं। जब मैं ऐसी बात कहती हूं तो लोग मुझे अजीब तरह से देखते हैं। लेकिन यह सच है और मैं आपको बताती हूं कि ऐसा क्यों है। मैं अभी हर पल पर ध्यान दे रही हूं, हर मौके में खुशी ढूंढ रही हूं। हां, दर्द से भरे पल भी आते हैं लेकिन मैं वह कर रही हूं जिसे मैं पसंद करती हूं, जो लोग मुझे पसंद हैं उनके साथ वक्त गुजार रही हूं और बेहद खुशी महसूस कर रही हूं।
सोनाली ने आगे लिखा है, मैं अपने दोस्तों की आभारी हूं, उनसे मुझे ताकत मिलती है। वह मेरे साथ हैं और मेरी मदद के लिए मेरे पास आए हैं। अपने बिजी शेड्यूल में से वह मेरे पास आने, कॉल करने, मेसेज करने का वक्त निकाल रहे हैं और मुझे अकेला महसूस नहीं होने दे रहे। शुक्रिया, मुझे जताने के लिए कि असल में दोस्ती क्या होती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website