
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके चर्चा में होने का कारण है उनका एक बयान। सोनम कपूर ने एक बयान में कहा कि उनका मानना है वह कॉमेडी फिल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं। सोनम ने कहा, ‘‘मैं हर फिल्म के साथ विषय बदलना चाहती हूं। मेरी पिछली कुछ फिल्में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘पैडमैन’ और ‘संजू’ थी।
मैं खुशकिस्मत हूं कि निर्देशकों को लगता है कि मैं ‘नीरजा’ और ‘द जोया फैक्टर’ जैसी फिल्में कर सकती हूं।”
सोनम ने कहा कि हालांकि उन्हें कॉमेडी अधिक पसंद आती है लेकिन आजकल मस्ती भरी फिल्में कम ही बनती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं कॉमेडी फिल्मों में अपना सबसे बेहदतर देने की कौशिश करती हूं। अधिकतर दर्शकों को लगता है कि मैंने ‘रांझणा’ और ‘नीरजा’ में बेहतरीन काम किया।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website